जगदलपुर में आसना चौक के पास देर रात 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई

Chhattisgarh Crimesजगदलपुर में आसना चौक के पास देर रात 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए हैं। घायलों में एक को रायपुर रेफर कर दिया गया, जबकि एक का मेडिकल कॉलेज में ही इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के बनियागांव निवासी 3 युवक बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करने गए थे। वहां से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आसना चौक के पास सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए। इस हादसे में युवक जागेश्वर (25) और श्रीराम (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

रायपुर में चल रहा घायल का इलाज

जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सामने बाइक में सवार एक युवक भी घायल हो गया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेकाज ले जाया गया। जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजन देर रात जगदलपुर पहुंचे। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version