रायपुर रेलवे स्टेशन पर 5 लुटेरों ने घेरकर युवक के सिर पर चाकू से हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesरायपुर रेलवे स्टेशन पर 5 लुटेरों ने घेरकर युवक के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो लहूलुहान हो गया। आरोपी मोबाइल और 8 हजार कैश लूटकर भाग गए। किसी तरह युवक जीआरपी थाने पहुंचा और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

जीआरपी ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अब पढ़िए क्या है पूरा मामला ?

पीड़ित गजालुदीन ने पुलिस को बताया कि, वो मौदहापारा के सुभाष नगर इलाके में रहता है। नागपुर जाने लिए रविवार की रात 9.30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचा था। प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान 5 आरोपियों ने उसके घेरा और मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों ने उसके सिर और हाथ में चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जेब में रखे 8 हजार रुपए कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

अफसरों ने शुरू की जांच

पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी के अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। विवेचना अधिकारियों ने बताया कि, आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, आसपास के स्टाफ और यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version