छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल हो गए। घटना धमतरी के भखारा रोड पर हुई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में घायल हुए सभी चार लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार अस्पताल से लौट रहा था। हादसे के बाद सड़क पर कार का तेल फैल गया था, जिसे क्रेन की मदद से कार हटाने के बाद साफ किया गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। जिससे कई घंटों तक जाम लगा रहा, हालांकि प्रशासन से आश्वासन मिलते ही जाम खुलवाया गया।

मृतक- घायल पखांजूर के रहने वाले थे

  1. सुखुबार हल्दर (मृतक)
  2. पवित्र हलदर (30 वर्ष)
  3. विपुल बाईन (30 वर्ष)
  4. बीना मंडल (40 वर्ष)
  5. कृपा हलदर (25 वर्ष)

आमने-सामने हुई थी भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक सभी लोग रायपुर की तरफ से धमतरी की ओर आ रहे थे और ट्रक धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी। तभी देमार के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें मौके पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को वरदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान नामक युवक ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने है ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और चक्का जाम कर दिया।

मौके पर पहुंचा पुलिस बल

जानकारी मिलने पर सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया की गांव पर ब्रेकर बनाया जाए। टोल बचाने के लिए बड़ी ट्रक इधर से तेज रफ्तार से गुजरती है।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी के पहुंचने के बाद आश्वासन दिया गया कि यहां पर ब्रेकर बनाया जाएगा तब लोगों ने चक्का जाम हटाया और पुलिस ने रोड क्लियर करवाया। ग्रामीणों ने यह भी बताया की अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

धमतरी जिले के भखारा रोड पर हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के बावजूद इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी देमार में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हुई थी।