राजनांदगांव जिले में जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुमका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव जिले में जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुमका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम घुमका के चौरसिया बाड़ी के पास एक जुआ फड़ पर दबिश देकर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 2 लाख 25 हजार रुपए से अधिक नकद और जुए से संबंधित सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि ग्राम घुमका स्थित चौरसिया बाड़ी के पास जुआ खेला जा रहा है।

इस सूचना पर घुमका पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 1,85,000 रुपए कैश और लगभग 40,000 रुपए कीमत के 4 मोबाइल सहित कुल 2,25,000 रुपए का सामान जब्त किया है।

इन्हें किया गया अरेस्ट

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी ग्राम घुमका के निवासी हैं। इनमें मुकेश तिवारी (43), मनोज बघेल (35), शैलेन्द्र वर्मा (32), प्रमोद वर्मा (35), राकेश वर्मा (42), देवा वर्मा (33), फागूराम यादव (43) और खेमचंद उर्फ पप्पू वर्मा शामिल हैं।

इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) BNSS के तहत भी वैधानिक कार्रवाई की है।