
मंगलवार सुबह गढ़उमरिया स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्रा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर आए और नारे लगाए। छात्रों का कहना था कि नए प्राचार्य ने बिना जानकारी दिए फर्जी तरीके से उनसे हस्ताक्षर कराए और उन्हीं हस्ताक्षरों के आधार पर शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी किया जा रहा है।
छात्रों ने बताया कि वे अपने शिक्षकों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और ऐसे में शिक्षकों को हटाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इधर, चक्काजाम की जानकारी मिलते ही एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
SDM के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त
आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम महेश शर्मा ने किसी भी शिक्षक को नहीं हटाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद छात्रों ने अपना विरोध समाप्त किया।
वाहनों की लगी लंबी कतार
गढ़उमरिया की सड़क ओडिशा से जुड़ती है और इस रोड पर सुबह से रात तक हजारों वाहन चलते हैं। चक्काजाम के कारण ओडिशा की ओर जाने वाले मार्ग पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई।करीब डेढ़ घंटे बाद आंदोलन समाप्त होने पर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।