छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं-12वीं के टॉपर्स को एक साल बीतने को है, लेकिन अब तक न तो प्रोत्साहन राशि मिली है और न ही हेलीकॉप्टर की सैर को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ महीने पहले सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला।
बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं-12वीं को मिलाकर 76 छात्र-छात्राओं ने टॉप किया था। इस बार सम्मान समारोह के आयोजन में भी देरी हो रही है, क्योंकि एक मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जो पूरे महीने चलेंगी। ऐसे में समारोह आयोजित करना फिलहाल संभव नहीं लग रहा।टॉपर्स कर रहे इंतजार
बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं के 73 और 12वीं के 23 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। यह सूची मार्च में हुई पहली बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार की गई है। पिछले साल सितंबर 2024 में मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद से ही टॉपर्स सम्मान समारोह का इंतजार कर रहे हैं।
बोर्ड के नियमों के मुताबिक टॉप-10 में जगह पाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 1 लाख 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जानी है। यह राशि इस बार भी मिलेगी, लेकिन अभी तक जारी नहीं की गई है।क्या है हेलिकॉप्टर राइड योजना ?
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में यह फैसला लिया था कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को वे अपने साथ हेलीकॉप्टर राइड कराएंगे। इसके तहत वे हर साल जिलेवार टॉपर्स के साथ 10 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड करते थे।
यह योजना 2 साल पहले शुरू की गई थी, जब बघेल ने कहा था कि इससे छात्रों में प्रोत्साहन बढ़ेगा और वे ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।
बोर्ड रिजल्ट आते तक बदल चुकी थी सरकार
पिछले साल जब बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए, तब तक प्रदेश में सरकार बदल चुकी थी। ऐसे में नई सरकार ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया। अब एक साल बीत चुका है। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार हेलीकॉप्टर राइड योजना को जारी रखेगी या बंद करेगी। इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है।
साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा, लेकिन पहली से बनेगी मेरिट लिस्ट
पिछले साल से सीजी बोर्ड साल में दो बार परीक्षा आयोजित कर रहा है। पहली परीक्षा मार्च में और दूसरी जुलाई में निर्धारित है। हालांकि, बोर्ड के टॉपर्स की सूची मार्च में होने वाली पहली परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी। इस साल परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है।