छत्तीसगढ़ में मिले आज 557 नए मरीज, रायपुर से 251 मरीज, 6 मरीजों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पहले से और तेज हो गई है. संक्रमण के मामले अब डराने वाली स्थिति में पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा बुरी स्थिति हॉट स्पाट बने रायपुर में है. आज प्रदेश में 557 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें रायपुर जिले से 215 मरीज शामिल हैं। वहीं 504 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. आज प्रदेश में 6 मरीजों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 20271 मरीज मिल चुके हैं. इनमें एक्टिव मरीजों 7677 है. वहीं 12898 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. आज 6 मौतों के साथ प्रदेश में अब तक 196 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इन जिलों से इतने मरीज

रायपुर से 215 ,रायगढ़ से 64, जांजगीर से 48, राजनांदगांव से 41, बिलासपुर से 35, दुर्ग से 28, बस्तर से 17, महासमुंद से 15, कोरिया से 13, जशपुर से 10, कांकेर से 10, बालोद से 8, कोरबा से 7, कोंडागांव से 7, बलौदाबाजार, सरगुजा व सूरजपुर से 6-6 मरीज मिले हैं।

Exit mobile version