छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले कोरोना के कुल 385 मरीज, 3 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर रात 61 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही शनिवार को कुल 385 कोरोना के मरीज मिले है, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं आज 263 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

देर रात मिले नए 61 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रायपुर से 36, बिलासपुर 9, बेमेतरा 5, दुर्ग 4, राजनांदगांव व बलौदाबाजार 2-2, कोरबा, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 1-1 मरीज शामिल है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है.

इससे पहले शाम तक 324 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 109, राजनांदगांव 58, रायगढ़ 19, बलौदाबाजार-सुकमा से 18-18, दुर्ग 17, कबीरधाम 15, बस्तर 14, बिलासपुर 9, गरियाबंद- कांकेर से 7-7, नारायणपुर 5, बीजापुर-जशपुर से 4-4, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 2-2, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले थे.

Exit mobile version