छत्तीसगढ़: गणतंत्र दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय में नहीं फहराया गया तिरंगा, कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Chhattisgarh Crimes

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन संयुक्त जिला कार्यालय में तिरंगा न फहराने की लापरवाही सामने आई है। इस मामले को गंभीर मानते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें कि गौरेला के टिकरकला छात्रावास भवन में संचालित संयुक्त जिला कार्यालय में 26 जनवरी को ध्वजारोहण नहीं किया गया। कलेक्टर ने इसे राष्ट्र सम्मान की अनदेखी मानते हुए कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है। नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि यह कृत्य गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है, इसलिए स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh Crimes
गौर करने वाली बात यह है कि संयुक्त जिला कार्यालय में लापरवाही की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान समय पर कार्यालय न खुलने और कई अधिकारियों-कर्मचारियों के नदारद रहने पर नोटिस जारी किया था। अब गणतंत्र दिवस पर झंडा न फहराने की घटना के बाद प्रशासन सख्त हो गया है और जल्द ही जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।