छत्तीसगढ़ में ठंड से मिलेगी राहत, अगले कुछ दिनों में 2-3 बढ़ेगा तापमान

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं का दौर जारी है. कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंडी से लोग परेशान हैं तो कहीं शीतलहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. अगले 24 घंटे में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद प्रदेश में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ जाएगा. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे ठंडा बलराम बोल रहा, जहां पांच डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

राजधानी रायपुर में मौसम का हाल

राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब करीब रहने की की संभावना.

Exit mobile version