छत्तीसगढ़ में
अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और सरल बना दिया गया है। स्टेट सिंगल विंडो पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकेगा। व्यवसायियों के समय और लागत की बचत को देखते हुए ये शुरुआत की गई है।
इस नए सिस्टम के तहत व्यवसायी अब घर बैठे ही स्टेट सिंगल विंडो पोर्टल पर अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति को रियल-टाइम में ट्रैक करने की सुविधा भी दी गई है। पहले जहां कागजी कार्रवाई और कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह काम कुछ ही क्लिक में पूरा हो जाएगा।
वेबसाइट का ऑटोमेटेड सिस्टम सभी नियामक आवश्यकताएं पूरी हों ये खुद-ब-खुद देखता है, जिससे त्रुटियों की संभावना कम हो और ऑडिट प्रक्रिया भी सरल हो।
CM बोले- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बड़ा कदम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में व्यवसाय करना आसान और सुगम हो। इस ऑनलाइन सिस्टम के जरिए हमने अस्थायी बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को न केवल तेज किया है, बल्कि इसे पारदर्शी और व्यवसायी-अनुकूल भी बनाया है। यह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो हमारे राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
ऐसे मिलेगा कनेक्शन
प्रदेश सरकार की बिजली से जुड़ी कंपनी की वेबसाइट https://www.cspdcl.co.in पर जाकर होम पेज पर ही कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद HT का विकल्प चुनकर इंडस्ट्रियल को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद इसी वेबसाइट से डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वेबपेज पर यूजर पहुंचेगा। यहां सिंगल विंडो लॉगिन के जरिए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
रों के लिए नया कनेक्शन भी ऑनलाइन मिलेगा
- आम लोग नया घर बनवा रहे हैं, नया बिजली कनेक्शन चाहिए तो इसके लिए बिजली वितरण कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के निर्देश जारी कर रखे हैं। इन्हें फॉलो करते हुए आवेदन किया जा सकता है।
- आवेदक वितरण कंपनी की वेबसाइट www.cspdcl.co.in पर उपलब्ध “Online New Connection” लिंक की सहायता से अपना यूजर-अकाउंट बनाए।
- यूजर अकाउंट में लॉगिन कर नए बिजली कनेक्शन का आवेदन “ऑनलाइन” भरें और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- यदि स्कैन कॉपी अपलोड नहीं हो पाती तो आवेदक को 7 दिन के अंदर दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
- औद्योगिक श्रेणी के लिए ऑनलाइन आवेदन के 7 दिन के अंदर स्व-सत्यापित दस्तावेज संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन में उपलब्ध “Submit” बटन क्लिक करें। आवेदक का आवेदन खुद ही संबंधित विद्युत कार्यालय में जमा हो जाएगा और उन्हें अस्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
- संबंधित विद्युत कार्यालय “ऑनलाइन” आवेदन में भरी जानकारी के सत्यापन के बाद आवेदक को स्थायी ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’ (बी.पी.क्रमांक) जारी करेगा।
- सर्वे के आधार पर काम का जरूरी एस्टीमेट स्वीकृत कर राशि के लिए मॉग पत्र आवेदक के स्थायी पंजीयन संख्या (बी.पी.क्रमांक) में दर्ज हो जाएगी। इसकी जानकारी आवेदक को एसएमएस और ईमेल से भी दी जाएगी।
- आवेदक मॉग पत्र की राशि का भुगतान कंपनी की वेबसाइट www.cspdcl.co.in (स्थायी पंजीयन संख्या (बी.पी. क्रमांक) के आधार पर) /संबंधित विद्युत कार्यालय के कैश-काउंटर/क्षेत्र की एटीपी मशीन /पे प्वाइंट /सीएससी केन्द्र पर कर सकते हैं।
- राशि भुगतान के बाद शहरी क्षेत्र में 10 किलो वॉट भार तक का कनेक्शन 3 दिन और ग्रामीण क्षेत्र में 5 किलो वॉट भार तक का कनेक्शन 7 दिन के अंदर दिया जाएगा।