भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में लगी पायलेटिंग वाहन पलटने से प्रधान आरक्षक की मौत

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफ़िले में लगी पायलेटिंग गाड़ी देर रात पलट गई. दुर्घटना में गाड़ी में सवार प्रधान आरक्षक की मौत हो गई. वहीं तीन सवार घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बिलासपुर से अम्बिकापुर में होने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उदयपुर के खरफरी नाला के पास दुर्घटना हो गई. रात करीबन एक बजे हुई दुर्घटना में घायल सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक्सीडेंट रात करीब 1 बजे हुआ. गाड़ी पलटने के बाद काफिला रुका. मौके पर मौजूद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया. घायलों के साथ अरुण साव भी अस्पताल पहुंचे. वहां रुककर घायलों का इलाज करवाया. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे भी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे.

Exit mobile version