महिला सम्मेलन में लगे उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टालों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया अवलोकन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां बीटीआई ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी सम्मेलन में उपस्थित हैं।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 05 से 08 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित मड़ई में राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टालों का भी अवलोकन किया।

Exit mobile version