दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान; कहा-

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जिस संगठन ने ज़िंदगी भर पंडित नेहरू का विरोध किया वह आज उन्हीं का साहरा लेकर अपना बचाव कर रहे थे। उस समय अंग्रेज जा रहे थे इसलिए सत्ता का हस्तांतरण हो रहा था। आज कौन सी सत्ता का हस्तांतरण हो रहा और किससे हो रहा है? क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है? क्या लोकतंत्र से राजतंत्र की ओर जा रहे?

जिस संगठन ने ज़िंदगी भर पंडित नेहरू का विरोध किया वह आज उन्हीं का साहरा लेकर अपना बचाव कर रहे थे। उस समय अंग्रेज जा रहे थे इसलिए सत्ता का हस्तांतरण हो रहा था। आज कौन सी सत्ता का हस्तांतरण हो रहा और किससे हो रहा है? क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है?

नीति आयोग की बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ से संबंधित बातों को मैंने नीति आयोग की बैठक में उठाया. एक्साइज का जो पैसा है, वह मिलना चाहिए. 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है तो जाति जनगणना होना चाहिए. स्वास्थ्य शिक्षा और आय में लोगों की बढ़ोतरी कैसे होगी इस पर मैंने अपनी राय रखी. संघीय व्यवस्था में राज्यों के अधिकार को सुरक्षित रखना होगा.

आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राज्यों के अधिकारों का हनन होगा तो प्रजातंत्र कमजोर होगी. जीएसटी के मामले पर पुनर्विचार होना चाहिए. उत्पादक राज्यों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा, अंधेर नगरी चौपट राजा. बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की बात करते थे, बेटियां सुरक्षित नहीं है. घसीट- घसीटकर जेल के अंदर डाला जा रहा है, जो बिल्कुल निंदनीय है. आगे सीएम बघेल ने कहा, किसानों की आय दोगुनी करने के बात कही गई थी, किसानों का खर्चा दोगुना हो गया है. महंगाई के कारण महिलाओं के आंखों में आंसू आने लगे हैं. केंद्र सरकार जो कहती है उसका उल्टा करती है.

Exit mobile version