शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक युवती से बनाया शारीरिक संबंध, फिर अचानक फरार हुआ युवक, मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रायपुर में रहने के दौरान युवक से मुलाकात हुई थी. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी राजनांदगांव का रहने वाला है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, रायपुर में रहने के दौरान आरोपी शिवम वर्मा की मुलाकात खमतराई इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती से हुई थी. इसी दौरान आरोपी शादी का प्रलोभन देकर युवती को विश्वास में ले लिया और उसी के घर में रहकर डेढ़ वर्षों तक शारिरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद पीड़िता का गर्भ ठहर जाने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. आरोपी मूलत: राजनांदगांव का रहने वाला है. वह फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Exit mobile version