मुख्यमंत्री साय ने जशपुरवासियों संग मनाई दीवाली

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज यहां उनके बगिया स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात करने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीपावली का उपहार और शुभकामनाएं दी. हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री की पूरे आदरभाव से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ उपहारस्वरूप धान की बाली प्रदान किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राही तिलासो बाई से दीये और कलश खरीदे. तिलासो को माटी कला बोर्ड की तरफ से इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किया गया है. वह इनकी मदद से दिये सहित अन्य समानों का निर्माण कर रही है.

मुख्यमंत्री से मिलने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही तिलासो बाई और हितग्राही परिवार के नवीता पैंकरा, अमृता बाई, रजनी चौहान, कुमारी शशि चौहान ने आवास मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के विशेष पहल से आवास मिलने पर आभार भी व्यक्त किया. इस दौरान कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह मौजूद रहे.

Exit mobile version