कोरिया जिला अस्पताल में सिंकाई लैम्प में जलने से बच्चे की मौत

Chhattisgarh Crimes

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के जिला अस्पताल में लापरवाही की इन्तहा सामने आई है। जहां शिशु वार्ड में भर्ती बच्चे की सिंकाई लैम्प से जलकर मौत हो गई।

जिसके बाद मामले में लीपापोती करने की कोशिश करता अस्पताल प्रबंधन परिजनों को शव वाहन उपलब्ध करा, ‘होनी को कौन टाल सकता है’ जैसी बातें करते घर जाने की सलाह दे रहा। निराश गरीब ग्रामीण परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने के आरोप के साथ मृत शिशु को लेकर अस्पताल परिसर में बैठे हैं।

परिजनों का कपडे में बंद शिशु का जला चेहरा देख रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से न कोई बयान आया है। न ही कोई परिजनों की सुध लिया है।

Exit mobile version