सीएम बघेल ने लगाया झारखंड में प्रजातंत्र के चीरहरण का आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण हो रहा है. भाजपा वाले दूसरे पार्टी के विधायकों का अपहरण करके डरा धमका कर खरीद-फरोख्त करते हैं. बंगाल में पकड़े विधायकों पर किसका सर शर्म से झुका यह बताना चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल स्पष्ट करें कि (चुनाव आयोग की) चिट्ठी आई है या नहीं? चिट्ठी आई है तो अब तक खुला क्यों नहीं है? चिट्ठी खुलने के पहले खरीद-फरोख्त कर लेते हैं. ईडी-आईटी से डराने का प्रयास किया जा रहा है. कोई अज्ञात नहीं है. भाजपा वाले पेटी लेके घूम रहे हैं.

Exit mobile version