गौरेला में सीएम भूपेश बघेल, अधिकारियों से योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की ले रहे हैं जानकारी

Chhattisgarh Crimes

गौरेला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं। नरवा के तहत वाटर रिचार्जिंग का करने पर बल देने एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के निर्देश। आम जनता की आय में वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के साथ साथ हर पंचायत में गौठान का होना सुनिश्चित करने और गौठानों को रीपा के अंतर्गत विकसित करने के निर्देश।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बड़े पैमाने पर गौठान में तेल मिल और हालर उपलब्ध कराए ताकि रोजगार मिले और आय बढ़े, लाख उत्पादन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यहां पर्यटन की ज्यादा संभावना है, राजमेरगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश। वनाधिकार पट्टा, बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने के निर्देश। – अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिले में काम की काफी संभावनाएं हैं, आप सभी मिलकर कार्य करें।

Exit mobile version