सीएम भूपेश बघेल ने भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के नजदीक चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत अधोसंरचना विकास, माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच परिसर के प्रवेश-द्वार पर निर्मित भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने चंदखुरी के जलसेन तालाब के बीच में स्थित प्राचीन मंदिर में माता कौशल्या और वहां बालरूप में उनकी गोद में विराजित श्रीराम की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास सहित अनेक संसदीय सचिव, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मंदिर परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद थे।

Exit mobile version