छत्तीसगढ़ सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा के जानेमाने डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा का आज तड़के निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शंकर नगर स्थित निवास में अंतिम सांस ली. उनके निधन से प्रदेश के कलाकार बिरादरी के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. क्षमानिधि मिश्रा बहुआयामी कला के धनी थे. वे फिल्मों का निर्देशन करने के साथ ही प्रोडक्शन और गायक के तौर पर भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. क्षमानिधि मिश्रा ने ऑटो वाला भाटो, भंवर, मोर संग चल मितवा, लेड़गा नंबर 1, मयारू भौजी जैसी कई फिल्में बनाई हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मिश्रा के असामयिक निधन को कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया एवं ईश्वर से उनके परिजनों को सबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

Exit mobile version