सीएम भूपेश बोले- पहले अंग्रेजों से लड़ाई थी, अब उनकी नीति पर चलने वालों से; यह लड़ाई भी हम जीतेंगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा की तुलना अंग्रेजों से की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी में पेशी के मामले में सीएम बघेल ने कहा कि यह सत्य की लड़ाई है। पहले हमारे पूर्वज अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़े थे, अब अंग्रेजों की फूट डालो शासन करो की नीति पर चलने वालों के खिलाफ लड़ाई है। ये लड़ाई भी हम जीतेंगे। पूर्व आईएएस व भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर के मामले में सीएम ने कहा कि वे जिम्मेदार अधिकारी रहे हैं। पढ़े-लिखे हैं और दो साल पुराने वीडियो को आज की बताकर पोस्ट कर रहे हैं, यह गलत है। जान-बूझकर वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई भी ऐसी गलती करता तो कार्रवाई होती। वे तो जिम्मेदार अफसर रहे हैं, इसलिए अपराध बड़ा हो जाता है।

आज जाएंगे दिल्ली, कल कांग्रेस भवन से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च

सीएम ने बताया कि वे आज शाम को दिल्ली जाएंगे। सोमवार को राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक AICC के नेताओं के साथ पैदल मार्च करेंगे। सीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना पं. जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह आजादी की लड़ाई से जुड़ा अखबार है। अखबार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, तब कांग्रेस पार्टी ने मदद की थी। सीएम ने पूछा कि इसमें कहां से मनी लांड्रिंग आ गई। ईडी कहां से आ गया। सीएम ने कहा कि जान-बूझकर सोनिया गांधी व राहुल गांधी को परेशान करने के लिए यह किया जा रहा है।

Exit mobile version