सीएम भूपेश का बीजेपी पर हमला, बोले- जो डरपोक होते हैं, वे हिंसा का लेते हैं सहारा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि जो डरे हुए लोग होते हैं, वे अहिंसक होते हैं। वे हिंसा का सहारा लेते हैं। जो साहसी होता है, जिसमें साहस और बल होता है, वह अहिंसक होता है। केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर सीएम ने कहा कि आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। केंद्र ने कुछ नहीं दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि कोई घटना घटती है तो उसकी रोकथाम और जांच के लिए पुलिस प्रशासन है, लेकिन जो प्रायोजित घटनाएं हैं, वह देश के लिए खतरनाक हैं। केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम ने कहा कि काम हम कर रहे हैं और वे देखने आएंगे। यहां दौरा करने आएंगे और आलोचना करके जाएंगे।

उन्हें बताना चाहिए कि वे क्या देंगे। एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर एफआईआर के मामले में सीएम ने कहा कि जिस काम के लिए उन पर एफआईआर दर्ज की गई है, वही काम एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने किया है, इसलिए उन पर भी एफआईआर होनी चाहिए।

Exit mobile version