मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुलाई कलेक्टरों और स्वास्थ्य अफसरों की बैठक

Chhattisgarh Crimesw

रायपुर। कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

छग में 3 मरीज सक्रीय

प्रदेश में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर, कांकेर और बिलासपुर के मरीज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने आग्रह किया है।

 

Exit mobile version