रायपुर। प्रदेश में ठंड के इस मौसम में तापमान का उतार चढ़ाव जारी है. रविवार से लेकर मंगलवार तक ठंड बढ़ी थी, जिसके बाद बुधवार को ठंड में हल्की कमी आई है. बुधवार को प्रदेश में दुर्ग को छोड़कर कहीं भी शीतलहर के हालात नहीं थे. हवा बदलने की वजह से ठंड में थोड़ी कमीं आंकी गई.
मौसम विभाग के अनुसार आज फिर प्रदेश में उत्तर-पूर्व से हवा आने लगेगी. इससे सरगुजा और बिलासपुर में कल रात से ही शीतलहर चल सकती है. मैदानी इलाकों और बस्तर में एक-दो दिन बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं. 25 या 26 दिसंबर से शीतलहर चलने की संभावना है.
सेहत पर भी असर
ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों में मौसमी बीमारी बढ़ रही है. इसके कारण अंबेडकर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में फ्लू व वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं.
प्रमुख स्थानों का तापमान
रायपुर 28.3 11.2
बिलासपुर 27.2 9.8
अंबिकापुर 21.8 7.3
जगदलपुर 28.2 7.1
दुग 29.8 7.6