महासमुंद। कलेक्टर डोमन सिंह आज शाम महासमुंद से सटे ग्राम लफिन खुर्द पहुँचे । उन्होंने वहाँ चबूतरे पर चौपाल लगायी, और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की। ज़िले में कोरोना को जड़ से ख़त्म करने युद्ध स्तर पर दूसरे डोज़ का टीकाकारण का काम जारी है । ग्रामीणों से इस संबंध में चर्चा की, कोविड टीका लगाने की भी जानकारी ली । उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन के साथ हर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी महामारी कोरोना से बचाव और सुरक्षित रखने पूरा प्रयास कर रहे है। आप सब के सहयोग से पूरा ज़िला शत प्रतिशत वैक्सीनेट हुआ । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है ।
कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों की दूसरी डोज़ लगाने की तिथि आयी हो वह वैक्सीन ज़रूर लगवाए और अपने परिवार, परिचितों के साथ अपने आस पड़ोसियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें । जिन्होंने दूसरी डोज़ नही लगवाई या जो पात्रता रखते है वह टीका अवश्य लगवाए ।
इस अवसर पर एसडीएम भागवत जायसवाल, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास समीर पाण्डे, तहसीलदार, सहित सरपंच, सचिव उपस्थित थे । श्री सिंह ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करने में महिला समूह के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है । क्योंकि वह गाँव के हर परिवार से परिचित होती है गाँव की महिलाए समूह में काम करती है ।वह इस जागरुक अभियान में हिस्सा बन गाँव वालों को जागरुक करें ।