रायपुर। राजधानी रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं पर छूट दी गई है. अब अपर कलेक्टर ने चश्माघरों को खोलने की भी अनुमति दे दी है. इसके अलावा ईद त्यौहार के मौके पर भी मस्जिद में केवल 5 लोगों की अनुमति दी है. बाकी सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा करेंगे.
अपर कलेक्टर एन.आर. साहू ने रायपुर में लॉकडाउन के दौरान चश्मा दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. अपर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन शाम 5 बजे तक चश्मा दुकान खोले जा सकेंगे. जिससे चश्मा को लेकर लोगों को हो रही परेशानियां दूर होंगी.
ईद त्योहार को लेकर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन आर साहू ने समाज प्रमुखों की बैठक ली. उन्होंने सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है. बैठक में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल रहे.
मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने एकमत से सहमति व्यक्त किया गया कि शासन और जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. पूर्व वर्ष की भॉंति ही त्योहार मनाया जाएगा. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मस्जिद में मुतल्लवी सदर समेत केवल 5 व्यक्ति जो प्रतिदिन मस्जिद में नमाज अदा करते है. वही मस्जिद में ईद की नमाज में भी शामिल होंगे. समाज के अन्य सभी व्यक्ति अपने-अपने घर पर ही रहकर ईद की नमाज अदा करेंगे.