रायपुर। रायपुर में अब नवरात्रि पर्व में रास गरबा/ डांडिया और भजन संध्या की धूम देखने को मिलेगी। रायपुर कलेक्टर ने सख्त नियमों के साथ रायपुरियंस को कुछ रियायतें दी हैं. इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक, आयोजन स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 200 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति मिली है. साथ ही आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को कोविड के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिया गया.