बाइक और मोपेड में भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 1 की मौके पर मौत, 4 गंभीर

Chhattisgarh Crimes

खैरागढ़। राज्य में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज जिले के ठेलकाडीह डोंगरगढ़ मार्ग पर तेज रफ़्तार बाइक और मोपेड(स्कूटी) के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 अन्य घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों और राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

जानकरी के मुताबिक सड़क हादसे में जान गवाने वाली युवती की शिनाख्त मीना साहू के रूप में हुई है जो कि चारभाठा की रहने वाली थी. वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. ठेलकाडीह थाना पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version