भोपालपटनम में कांग्रेस का क्लीन स्वीप, कोंटा में कोंटा में 15 में से 14 कांग्रेस को

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भोपालपटनम में कांगेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। वहां की 15 में से 15 सीट कांग्रेस की झोली में आई है। वहीं, कोंटा की 15 में से सिर्फ एक सीट भाजपा को मिली है। बाकी 14 सीटें एकतरफा कांग्रेस जीती है।

सूबे के चार नगर निगमों भिलाई में डाक मतपत्र में कांग्रेस और भाजपा में मामूली बढ़त है। बाकी तीन निगमों के शुरूआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में है। उधर, भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की है। 15 वार्डो में से 12 वार्डों में उसका कब्जा हो गया है। भाजपा को सिर्फ तीन सीट मिली है।

10 में कांग्रेस जीत गई बैकुंठपुर में और 4 में आगे चल रही ।

प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव

15 में 11 पार्षद कांग्रेस के।

02 निर्दलीय व भाजपा 02 पर।

Exit mobile version