छत्तीसगढ़ में शनिवार-रविवार टोटल लॉकडाउन की मांग, कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस नेता और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन की मांग की है।

सुबोध हरितवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ये मांग रखी है। इसके साथ ही ये जानकारी भी दी है कि VIP रोड के होटल/कैफे नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके अलावा एक दिन में पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई है, जिसने प्रदेश वासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 49 हजार 187 संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 4170 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में बुधवार को 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, कुल मिलाकर अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25529 हो गई है।

Exit mobile version