रायपुर. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के मामले को लेकर आपात बैठक बुलाई है. खड़गे ने स्टीयरिंग कमिटी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, फ्रंटल हेड की आपात बैठक आज 5 बजे बुलाई है. यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से होगी. इस मीटिंग में छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल होंगे.
बता दें कल सूरत कोर्ट ने ‘मोदी’ सरनेम को लेकर दिए बयान पर राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. लेकिन तुरंत बाद इस मामले में राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई. राहुल को दो वर्ष की सजा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज 5 बजे स्टीयरिंग कमिटी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, फ्रंटल हेड की आपात बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे करेंगे. जो नेता दिल्ली में हैं वो मुख्यालय बैठक में शामिल होंगे, दिल्ली के बाहर नेता जूम के जरिये जुड़ेंगे. इस बैठक में कांग्रेस देशभर में बड़े विरोध प्रदर्शन का फैसला कर सकती है.