कांग्रेस ने PM मोदी के दौरे के पहले दागे 21 सवाल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने सियासी हमला बोलते हुए 21 सवाल दागे हैं. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, 2014 में वादा किए थे, अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ है.

कांग्रेस ने सवाल करते हुए भाजपा से पूछा है कि, 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था, अब तक कम क्यों नहीं हुई? सभी के खाते में 15-15 लाख कब आएंगे? 9 सालों में विदेश से कितना काला धन वापस लाए? हर साल 2 करोड़ रोजगार की बात कही गई थी, 9 सालों में 18 करोड़ रोजगार कहां है?

आगे कांग्रेस ने सवाल करते हुए पूछा, उज्जवला गैस हितग्राहियों की सिलेंडर कब भरेंगे? देश का कर्ज 150 लाख करोड़ रुपए कैसे हो गए ? प्रधानमंत्री जी आप मणिपुर कब जाएंगे? आप मौन क्यों हैं? राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कब होंगे? छत्तीसगढ़ की जनता के हक का 55 हजार करोड़ रुपए कब मिलेगा?

Exit mobile version