ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा : लोकेश्वरी नेताम

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद । गरियाबंद जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम अपने तय कार्यक्रम अनुसार रविवार को दर्रीपारा कोसमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावनडिग्गी पहुंची तो यहा ग्रामीणाें ने गर्मजोशी के साथ बाजा गाजा के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने सामुदायिक भवन और रंगमंच भवन का पुजा अर्चना कर विधिवत उदघाटन किया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मुझे तीन बार जिला पंचायत में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है और इस क्षेत्र के समस्याओ के समाधान के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। हर गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल हो इसके लिए वे पहले भी लडाई लडती थी, आज भी लडाई लड रही है, और आगे भी लडाई जारी रहेगा।

उन्होने कहा कि क्षेत्र में लोगो को कोई भी समस्या हो आप निःसंकोच मुझे फोन करके अवगत कराये, सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत रावनडिग्गी के सरपंच पुर्णिमा ध्रुव, ग्राम प्रमुख रामदयाल, जशवंत, भानूराम, रामबाई, सरस बाई, नरेन्द्र ध्रुव, भारत साहू, आंसू बाई, मानक लाल, जगदीश राम, पुखराज, संगीता बाई, जोहन लाल, जगदीश, मदनलाल, घासीराम व ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Exit mobile version