कोरोना: प्रदेश में आज मिले 1010 नये मरीज, 2 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के मरीज 2.86 लाख तक पहुंच गये हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि अभी प्रदेश में एक्टिव केस के आंकड़े लगातार घट रहे हैं। अब प्रदेश में 9 हजार से भी कम मरीज हैं। कोरोना के लिहाज से आज प्रदेश में दिन राहत भरा रहा। प्रदेश में आज जहां 1010 नये केस मिले, तो वहीं 1072 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए। प्रदेश में आज सिर्फ 2 मौतें हुई है।

जिलेवार आंकड़ों में रायपुर आज फिर से सबसे उपर है, यहां आज 172 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 117, राजनांदगांव में 74, बालोद में 39, बेमतेरा में 26, महासमुंद में 50, बिलासपुर में 80, रायगढ़ में 80, सरगुजा में 41, सूरजपुर में 38, कोरबा में 43, जांजगीर में 55 मरीज मिले हैं। वहीं बेमेतरा और बस्तर में आज 1-1 की मौत हुई है।

Exit mobile version