कोरोना: भारत में 35 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 78 हजार से ज्यादा मिले मरीज, 948 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 35 लाख से पार हो गई है. एक दिन में रिकार्ड 78 हजार 761 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 948 लोगों की मौत हो गई. अब देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हजार 498 हो गई है. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 35 लाख 42 हजार 734 हो गए हैं, जिनमें से 7 लाख 65 हजार 302 लोगों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद अब तक 27 लाख 13 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं.

10 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में 29 अगस्त तक कुल 4 करोड़ 14 लाख 61 हजार 636 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से शनिवार को एक दिन में 10 लाख 55 हजार 27 सैंपल की जांच की गई. यह अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है.