भारत में 60 लाख के पार पहुंचा कोरोना मामलों का आंकड़ा, एक दिन में आए 82 हजार से ज्यादा केस

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में 82,170 मामलें और 1,039 मौतें दर्ज की गई हैं। भारत में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो अभी कोरोना टैली 60,74,703 पर है। सक्रिय मामलों की बात करें तो भारत में 9,62,640 सक्रिय केस हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रिकवर मरीजों की बात करें तो उनका आंकड़ा 5,01,6521 पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारत में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 95,542न पहुंच चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और शनिवार को इससे पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अबतक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में कुल कोरोना मरीजों की बात करें तो शनिवार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 88,600 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 1,124 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना के कुल 5,992,533 मामलों में 9,56,402 सक्रिय मामले, 49,41,628 ठीक हो चुके और 94,503 मौतें शामिल हैं।

Exit mobile version