छत्तीसगढ़ में बेहद कम हुए कोरोना के आंकड़े, आज 317 मरीज मिले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े अब बेहद कम हो गये हैं। प्रदेश भर में आज सिर्फ 317 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 14 जिलों में आज मरीजों का आंकड़ा दहाई में भी नहीं है। हालांकि बस्तर में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी ज्यादा है, लेकिन अन्य जिलों में स्थिति काफी संभली हुई है। प्रदेश में आज 8 मौतें हुई है। अब मौत की कुल संख्या प्रदेश में 13415 हो गयी है।

बीजापुर में आज 38 मरीज मिले हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं दंतेवाड़ा में 26, सुकमा में 22, जांजगीर में 37, रायपुर में 18, जशपुर-बस्तर में 17-17 मरीज मिले हैं। धमतरी में आज दो मौत हुई है, वहीं 21 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है।

Exit mobile version