नई दिल्ली। भारत में लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. यदि स्थिति यही रही, तो भारत संक्रमितों के मामले में नंबर-1 पर पहुंच जाएगा. इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों को अभी सख्त लॉकडाउन लागू करने की जरूरत है, वरना आगे स्थिति भयावह हो सकती है. आज सबसे अधिक रिकॉर्ड 26 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 हजार 506 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 475 लोगों की मौत हुई है. यह अब तक एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7 लाख 93 हजार 802 हो गई है. जिनमें से 2 लाख 76 हजार 685 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से 4 लाख 95 हजार 513 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 21 हजार 604 लोगों की मौत हो चुकी है.