कोरोना के चलते 4 से 12 सितंबर तक राजनांदगांव में लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू रफ्तार में बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में स्थिति बेहद खराब है। राजधानी रायपुर में हर दिन औसतन 500 से 600 मरीज मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की मांग के बीच राजनांदगांव जिले में लॉकडाउन के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया है।

राजनांदगांव कलेक्टर टीपी वर्मा ने जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद करने का आदेश दिया है। ये आदेश 4 सितंबर से प्रभावी होगा। 4 सितंबर से 12 सितंबर तक जिले के सभी नगरीय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस आदेश के बाद जिले के नगरीय क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहेगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में सिर्फ अस्पताल मेडिकल शाप, शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, मीडिया, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों को इस बंद से मुक्त रखने को कहा है। दूध डेयरी वाले सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दुकाने खोल सकेंगे, वहीं शाम में 5 से 8 बजे तक खोलने की इजाजत होगी। फैक्ट्रियां संचालित होती रही। आपात स्थिति में ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे, लेकिन बाहर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।