कोरोना: रेकॉर्ड 65 हजार नए मामलों में दो केंद्रीय मंत्री भी, टोटल केस 21.5 लाख के पार

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामलों का रोज नया रेकॉर्ड बन रहा है। शनिवार को पहली बार देश में 65 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या 21 लाख के पार हो गई। दो केंद्रीय मंत्री- अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। शनिवार को 65,410 नए केस आए जिससे कुल मामलों की संख्या 21,50,431 हो गए।

मरने वालों की संख्या 43 हजार पार

शनिवार लगातार तीसरा दिन रहा जब 60 हजार से ज्यादा नए मामलों का पता चला। इससे पहले, गुरुवार को सबसे ज्यादा 62,482 नए मामले सामने आए थे। हालांकि तीन दिनों में पहली बार मरने वालों की संख्?या 900 से कम रही। शनिवार को 884 मरीजों ने दम तोड़ा जिससे टोटल मौतों का आंकड़ा 43,397 तक पहुंच गया है।

अकेले महाराष्ट्र में 5 लाख केस

महाराष्ट्र से शनिवार को 12,822 नए मामलों का पता चला जो कि वहां पर एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहां पर टोटल केसेज की संख्या 5,03,084 हो गई है। इससे पहले, वहां पर 6 अगस्त को सबसे ज्यादा 11,514 नए मामले सामने आए थे। राहत की बात ये है कि महाराष्ट्र में लगातार चार दिन तक 300 से ज्यादा मौत दर्ज होने के बाद, शनिवार को 275 मरीजों की मौत हुई।