कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी बिलासपुर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते दायरे में बिलासपुर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग (आईएएस) शामिल हो गए हैं. कोरोना के आरम्भिक लक्षण के बाद कराई गई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आज बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आईएएस अलंग ने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, इसके बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि पिछले साल भी डॉ. संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि, उस समय उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए थे. लगातार हाथ धोने, सैनेटाइज करना, मास्क लगाकर रहने व सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने , जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ गई है.

Exit mobile version