महासमुंद। संसदीय सचिव एवं विधायक सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित आबकारी विभाग के दफ्तर में एक निजी कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में पार्षद के अलावा एक अन्य के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं इस हाईप्रोफाईल मामले में विपक्ष ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला आबकारी विभाग के दफ्तर में विधायक की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा मारपीट करने के मामले में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अपराध दर्ज किया है। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी कम संदिग्ध नहीं है मीडिया के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन का दबाव के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इस मामले में वार्ड नंबर 6 के पार्षद बबलू हरपाल और दीपक ठाकुर के खिलाफ धारा 353, 325, 294, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।