कोर्ट ने नीतीश दीवान को तीन दिन के लिए भेजा जेल; महादेव सट्टा एप मामला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन बुक के संचालन में शामिल नीतीश दीवान को आज ईडी ने विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किया, जहां उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. नितिन को 26 फरवरी को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि नीतीश दीवान पर महादेव ऐप की रिकवरी का लेखाजोखा समेत ऐप प्रमोटर सौरभ के बड़े भाई के साथ मिलकर बॉलीवुड के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड के दौरान ऐप के प्रमोशन करने समेत ऐप की दुबई में हुई सक्सेस पार्टी में शामिल फिल्मी सितारों को नगदी पैसे देने का भी है आरोप.. ईडी ने नीतीश दीवान के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. महादेव एप के संचालन में शामिल नीतीश दीवान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत ईडी ने 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा कि नीतीश और उसका भाई महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बहुत ही करीबी है.

भिलाई के वैशाली नगर के रहने वाला नीतीश दीवान के सपने भी सौरभ चंद्राकर की तरह थे. नीतीश दुबई में महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के साथ जुड़ गया. यही से दोनों साथ काम करने लगे. नीतीश महादेव ऐप की अर्निंग का लेखाजोखा देखता था. इसके बाद उसे सौरभ चंद्राकर ने अपने काले कारोबार के कोर कमेटी का मेंबर बनाया था.

Exit mobile version