​​​​​​​मुख्यमंत्री से कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ने की सौजन्य मुलाकात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी सोमवार को कुछ समय के लिए रायपुर में थे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की। इस दौरान इन नेताओं के बीच सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई। करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद दोनों नेता दिल्ली लौट गये।

कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी सुबह की उड़ान से रायपुर पहुंचे थे। यहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उनका स्वागत किया। रायपुर से कवासी लखमा के साथ दोनों नेता ओडिशा के नवरंगपुर पहुंचे। यहां ओडिशा कांग्रेस के 100वें स्थापना दिवस पर एक जनसभा का आयोजन था। कन्हैया और जिग्नेश के साथ कवासी लखमा ने भी इस जनसभा को संबोधित किया। बाद में ये नेता कालाहांडी जिले के केशिंगा पहुंचे। यहां भी ओडिशा कांग्रेस का शताब्दी आयोजन हो रहा था। कांग्रेस की इन दोनों जनसभाओं में नेताओं ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार को निशाने पर रखा।

शाम को कवासी लखमा, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी वापस लौटे तो उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास भी थे। सभी लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां करीब एक घंटे तक विभिन्न विषयों पर उनकी चर्चा चली।

Exit mobile version