रायपुर। राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन का असर दिख रहा है। सुबह से आज सभी दुकानें बंद हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर भीड़ कम नजर आ रही है। लेकिन वैक्सिनेशन सेंटर में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, आपको बता दें कि आडवाणी स्कूल को वेक्सिनेशन के लिए सेंटर बनाया गया है. वहां वैक्सीन लगाने लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा. लंबी कतार पर खड़े दिखे…
वैक्सीन लगवाने आए थे, कोरोना घर लेकर जाएंगे…
तस्वीर रायपुर के आडवाणी स्कूल की है… pic.twitter.com/ifp9Sv4Eb8
— संजय ठाकुर (@bastaria_sanjay) May 9, 2021