रायपुर। रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार रात 9 बजे से 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। पहली बार इस दौरान लोगों को सब्जी, राशन और पेट्रोल तक नहीं मिलेगा। इसे देखते हुए बाजारों और मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन ने कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके बावजूद लॉकडाउन लोगों की जेबें काट रहा है। खाद्य सामाग्री से लेकर हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। दाल-सब्जियां, आटा-तेल, चिकन-मटन सब महंगा हो गया है। यहां तक कि सिगरेट-गुटखा और शराब तक महंगी बिक रही है।
आम दिनों में 40 से 50 रुपए में बिकने वाला टमाटर टमाटर 120 रुपए रुपए किलो बिक रहा है. केवल टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियां भी दो गुने-तीन गुने दाम पर चिल्हर व्यापारी बेच रहे हैं. हालांकि, पहले के मुकाबले थोक में सब्जियां सस्ती हुई हैं, लेकिन लॉकडाउन में मजबूरी की वजह से लोग चिल्हर व्यापारियों से चौगुने दाम पर खरीदने को मजबूर हैं.
सब्जी मंडी अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी बताते हैं कि पहले के मुकाबले में टमाटर के दाम में कमी आई है. पहले टमाटर 12 सौ रुपए कैरेट था, वह आज 800 रुपए के रेट में बेच रहे हैं. किलो के हिसाब से बात कहें तो थोक में टमाटर 35 से 40 रुपए किलो पड़ रहा है, जिसे चिल्हर में 120 रुपए तक बेचे जाने की शिकायत मिल रही है. दरअसल, कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने का फायदा चिल्हर व्यापारी उठा रहे हैं. केवल टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों को भी थोक कीमत से दुगनी से चौगुनी कीमत पर बेचा जा रहा है.