फिलहाल 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए मैन्युअल होगा रजिस्ट्रेशन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से बनाई गई सरकारी वेबसाइट CG Teeka ने धोखा दे दिया है। इसमें पिछले कई दिनों से दिक्कतें आ रही थीं। आज तो वह वेबसाइट की ठप्प हो गई। टीकाकरण केंद्रों पर बवाल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट का संचालन करने वाली छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (Chips) पर ठीकरा फोड़ा है। फिलहाल टीकाकरण केंद्राें पर मैन्युअल पंजीयन के आदेश दे दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव सुरेंद्र सिंह वाघे ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र भेजकर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने लिखा कि CG Teeka पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। इसकी शिकायतें सभी जिलों से आ रही हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि इन समस्याओं पर बात करने के लिए चिप्स का कोई अधिकारी भी उपलब्ध नहीं है। उप सचिव ने लिखा, पिछले दो दिनों से आपको बार-बार कहा जा रहा है कि सर्वर की समस्या आ रही है। बेहतर होगा कि इस प्रोजेक्ट को चिप्स से एसडीसी के सर्वर पर रेप्लिकेट करके रखें, लेकिन खेद का विषय है कि चिप्स ने इस सबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।

स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध के बाद भी 24 घंटा और सातों दिन काम करने वाला हेल्पडेस्क भी नहीं बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने चिप्स से सभी समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया है।स्वास्थ्य विभाग ने चिप्स को लिखे पत्र में साफ कर दिया है कि व्यवस्थाओं के फुलप्रूफ होने तक वेबसाइट से टीकाकरण नहीं करने की जानकारी दी है। कहा गया है, जब तक व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती मैन्युअल टीकाकरण ही होगा।

Exit mobile version