सायबर सेल की टीम ने 110 नग मोबाईल को ढूंढ कर फोन स्वामियों को किया वापस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल रायपुर की टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया।

सायबर सेल की टीम द्वारा विगत 02 माह में आवेदकों के गुम हुए कुल 110 नग मोबाईल फोन को रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 110 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 25,00,000/- (पच्चीस लाख रूपये) बरामद कर आज दिनांक 12.01.2022 को मोबाईल फोन उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। जिस पर मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा सायबर सेल की टीम सहित रायपुर पुलिस की भूरी – भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

Exit mobile version