बागबाहरा। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाली वार्ड क्रमांक 15 दैहानी भाठा पहुँच मार्ग की बदहाली को लेकर वार्डवासियों ने रोड निर्माण की माँग को लेकर नगर पालिका और रेल विभाग को ज्ञापन सौपा। वार्ड क्रमांक 15 दैहानी भाठा के निवासियों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व रेल दोहरीकरण के दौरान बागबाहरा से टेका पहुँच मार्ग को तोड दिया गया था। जिसके चलते पुराना कॉलेज से दैहानी भाठा तक डामरीकरण सड़क मार्ग को उखाड़ कर दोहरीकरण का कार्य की जा रही थी। रेल प्रशासन द्वारा रेल दोहरीकरण के बाद इस मार्ग की ओर पलट कर नही देखा।
पिछले तीन वर्षों से इस मार्ग में वार्डवासियों सहित 30 गाँव के ग्रामीणों का एक मात्र ब्लॉक मुख्यालय पहुँच मार्ग है। इस मार्ग को रेल दोहरीकरण के बाद बदहाल स्थिति में छोड़ दी गई थी। जन मानस इस कच्ची रोड़ में कीचड़ एवं जलभराव के करण आवाजाही के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हुए 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी रोड़ का निर्माण नही हो पाया है। पहुँच मार्ग नही होने के कारण वार्ड वासी आक्रोशित है । रेल्वे डिविजन मैनेजर संबलपुर उड़ीसा के नाम बागबाहरा स्टेशन मास्टर कमला प्रसाद को ज्ञापन सौपे। साथ ही नगर पालिका प्रशासन ने रेल दोहरीकरण के कारण उक्त रोड़ के निर्माण करने के लिए रेल्वे डिवीजन मैनेजर संबलपुर उड़ीसा को पत्राचार किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान तृतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भीमसेन चंन्द्राकर, पूर्व पार्षद पंकज हरपाल काग्रेस नेता गिरीश पटेल अशोक अग्रवाल,बंशीलाल चंन्द्राकर, राजू चंन्द्राकर सहित वार्ड के लक्ष्मीधर चंन्द्राकर, प्रेम शंकर पटेल, अभय वर्मा, देवीचंद कौशिक, मनोहर यादव, शेखर दुबे, शत्रुघ्न देवांगन आदि मौजूद थे।